संसार कल्पब्रृक्ष है इसकी छाया मैं बैठकर हम जो विचार करेंगे ,हमें वेसे ही परिणाम प्राप्त होंगे ! पूरे संसार मैं अगर कोई क्रान्ति की बात हो सकती है तो वह क्रान्ति तलवार से नहीं ,विचार-शक्ति से आएगी ! तलवार से क्रान्ति नहीं आती ,आती भी है तो पल भर की, चिरस्थाई नहीं विचारों के क्रान्ति ही चिरस्थाई हो सकती है !अभिव्यक्ति ही हमारे जीवन को अर्थ प्रदान करती है। यह प्रयास है उन्ही विचारो को शब्द देने का .....यदि आप भी कुछ कहना चाहते है तो कह डालिये इस मंच पर आप का स्वागत है….
" जहाँ विराटता की थोड़ी-सी भी झलक हो, जिस बूँद में सागर का थोड़ा-सा स्वाद मिल जाए, जिस जीवन में सम्भावनाओं के फूल खिलते हुए दिखाई दें, समझना वहाँ कोई दिव्यशक्ति साथ में हें ।"
चिट्ठाजगत

गुरुवार, 17 दिसंबर 2009

रखा क्या है अहंकार में....!!

बदलने लगी हूँ ......
तेरे प्यार में!!

खोने लगी हूँ ......
तेरी राह में!!

सब से अलग हूँ ......
मैं संसार में!!

जब से जुड़ी हूँ ......
तेरे साथ में!!

संभालने लगी हूँ ......
मझधार में!!

बस गया बस तू ही तू ......
मेरी हर सांस में!!

आता मजा है ......
अब तिरस्कार में!!

डूबी हूँ तुझ में ......
रखा क्या है अहंकार में ???

15 टिप्पणियाँ:

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) 17 दिसंबर 2009 को 4:12 pm बजे  

बेहतरीन शब्दों के साथ सुंदर कविता...

Dr. Shreesh K. Pathak 17 दिसंबर 2009 को 4:18 pm बजे  

हाँ, अहंकार मे तो वाकई कुछ नही रखा है..सुंदर अभिव्यक्ति...

सदा 17 दिसंबर 2009 को 4:37 pm बजे  

बहुत ही सुन्‍दर अभिव्‍यक्ति ।

M VERMA 17 दिसंबर 2009 को 4:58 pm बजे  

डूबी हूँ तुझ में ......
रखा क्या है अहंकार में ???
वाकई अहंकार में कुछ नही रखा है.
सुन्दर रचना

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 17 दिसंबर 2009 को 7:35 pm बजे  

बढ़िया रचना शब्दों की मुहताज नही है!
आपकी रचना इसका प्रमाण है!

parveen kumar snehi 18 दिसंबर 2009 को 12:27 pm बजे  

kam se kam shabdon me kya-kuchh kahaa ja sakta hai. aapki kavita me dikhata hai.

dweepanter 21 दिसंबर 2009 को 3:17 pm बजे  

बहुत ही सुंदर रचना है।
pls visit.......
www.dweepanter.blogspot.com

अर्चना तिवारी 21 दिसंबर 2009 को 6:02 pm बजे  

बहुत ही सुन्‍दर अभिव्‍यक्ति...

Rajeysha 23 दिसंबर 2009 को 8:18 pm बजे  

अहंकार से उबरने पर मजे ही मजे हैं जी।

Blog Widget by LinkWithin
" अभिव्यक्ति ही हमारे जीवन को अर्थ प्रदान करती है। यह प्रयास है उन्ही विचारो को शब्द देने का , यदि आप भी कुछ कहना चाहते है तो कह डालिये इस मंच पर आप का स्वागत है…."
अपनी रचनाएं ‘अभिव्यक्ति' में प्रकाशित करें रचनाकारों से अनुरोध है कि 'अभिव्यक्ति' में अपनी रचना के निःशुल्क प्रकाशन हेतु वे समसामयिक रचनाएं जैसे - राजनैतिक परिदृश्य, स्वास्थ्य, जीवन, भावनात्मक संबंधों जैसे- दोस्ती, प्यार, दिल कि बातें आदि से सम्बन्धित लेख, कहानी, कविता, गज़ल व चुटकले आदि भेज सकते हैं. भेजी गयी रचनाएं मौलिक, अप्रकाशित और स्वरचित होनी चाहिए । रचनाएं यूनिकोड में ही स्वीकार्य होंगी । आप की स्वीकृत रचनाएँ आप के नाम के साथ ‘अभिव्यक्ति' में प्रकाशित की जायेंगी। रचनाएं ई-मेल द्वारा भेजी जा सकती हैं । ई-मेलः gargiji2008@gmail.com
"इस ब्लॉग पर पधारने के लिये आप का सहर्ष धन्यवाद"
यहाँ प्रकाशित रचनाओं, विचारों, लेखों-आलेखों और टिप्पणियों को इस ब्लॉग व ब्लॉग लेखक के नाम के साथ अन्यत्र किसी भी रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। (Reproduction allowed in any form strictly with the name of the Blog & Bloger.)

View My Stats

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP