आज काल शहर में
आज काल शहर में, सन्नाटे बहुत गहरे हुए जाते है ।
कोई रोको हमे की हम, अब प्यार में दिवान हुए जाते है ।।
तेरे ख्याल बस अब मेरे, जीने के सहारे हुए जाते है ।
वरना आज काल तो खुद ही हम, खुद से वेगाने हुए जाते है ।।
ज़िन्दगी ले चली है, हमे जाने किस मोड़ पर।
अब तो रास्ते ही मेरे, ठिकाने हुए जाते है ।।
मोहब्बत का करम है, जो मुझे ये किस्मत बक्शि।
अब तो बातो- में न जाने ,कितने फसाने हुए जाते है।।
चंद लम्हो में मिली ,है जो दौलत हम को ।
इतने नशे में है,कि मयखाने हुए जाते है।।
मेरी बातो को हसी में न लेना, मैं सच कहती हूँ ।
कि अब हर खुशी के आप ही, बहाने हुए जाते है ।।
रुकी-रुकी सी नदी थी, ये जिन्दगी मेरी ।
अब तो रुकना-ठहरना लगता है, अफ़साने हुए जाते है।।
6 टिप्पणियाँ:
मोहब्बत का करम है, जो मुझे ये किस्मत बक्शि।
अब तो बातो- में न जाने ,कितने फसाने हुए जाते है।।
Bahut sunder , bhavpurn rachna hai...
acaha prayas hai,चंद लम्हो में मिली ,है जो दौलत हम को । इतने नशे में है,कि मयखाने हुए जाते है। char chand lagane ke liye, urdu ke alfaz bhi likheye.
ज़िन्दगी ले चली है, हमे जाने किस मोड़ पर।
अब तो रास्ते ही मेरे, ठिकाने हुए जाते है ।।
Lagta hai ese jiya gaya hai..phir likha gaya hai...!!!
kya ye ek saval nahi hai...khud se..
Chala to hame prakirti deti hai|
Lekin har mor pe Visamrti deti hai||
Ki kab chalana hai....
aur kab sambhalna hai...||
रुकी-रुकी सी नदी थी, ये जिन्दगी मेरी ।
अब तो रुकना-ठहरना लगता है, अफ़साने हुए जाते है।।
Bahut khub.Badhai.
ख़ूबसूरत ख़्यालात
waah waah!
एक टिप्पणी भेजें