संसार कल्पब्रृक्ष है इसकी छाया मैं बैठकर हम जो विचार करेंगे ,हमें वेसे ही परिणाम प्राप्त होंगे ! पूरे संसार मैं अगर कोई क्रान्ति की बात हो सकती है तो वह क्रान्ति तलवार से नहीं ,विचार-शक्ति से आएगी ! तलवार से क्रान्ति नहीं आती ,आती भी है तो पल भर की, चिरस्थाई नहीं विचारों के क्रान्ति ही चिरस्थाई हो सकती है !अभिव्यक्ति ही हमारे जीवन को अर्थ प्रदान करती है। यह प्रयास है उन्ही विचारो को शब्द देने का .....यदि आप भी कुछ कहना चाहते है तो कह डालिये इस मंच पर आप का स्वागत है….
" जहाँ विराटता की थोड़ी-सी भी झलक हो, जिस बूँद में सागर का थोड़ा-सा स्वाद मिल जाए, जिस जीवन में सम्भावनाओं के फूल खिलते हुए दिखाई दें, समझना वहाँ कोई दिव्यशक्ति साथ में हें ।"
चिट्ठाजगत

गुरुवार, 4 जून 2009

हम तन्हा न मरे

ऐसे थमी है, ज़िन्दगी मेरी ।
जैसे पत्थर पर खिचीं हो, लकीरें गहरी।।

जाने किस उम्मीद पर ,सांस आ कर लौट जाती है।
जैसे सांसो से जुड़ी है, ज़िन्दगी तेरी।।

जाने किस जुर्म की, सज़ा पाते है ।
अब तो संसार बन गया ,है मेरी कचहरी।।

थमी थमी सी नज़र है , थमी सी है धड़कन।
कितनी थमी है ये, गम की दुपहरी।।

सब कुछ चला गया , अब कुछ बाँकी न रहा।
मैं खुद ही बनी हर पल, खुद की सहेली।।

मौला रहम ! ऐसा न हो कि तुझे ,कोई ख़ुदा न कहे।
तन्हा तो जी लिये है , पर हम तन्हा न मरे ।।

10 टिप्पणियाँ:

अनिल कान्त 4 जून 2009 को 4:59 pm बजे  

अंतिम पंक्ति बड़ी जानदार है
मज़ा आ गया

neeraj1950 4 जून 2009 को 5:09 pm बजे  

आपमें बहुत अच्छा लिखने की संभावनाएं हैं...लिखती रहिये...
नीरज

अजय कुमार झा 4 जून 2009 को 5:38 pm बजे  

घडियां बीत जाती हैं जो हो दुखभरी ,
बादल के पीछे है किरण सुनहरी ...

सुन्दर रचना लगी .....

श्यामल सुमन 4 जून 2009 को 6:01 pm बजे  

लिखने की कोशिश भली अच्छा लगा प्रयास।
तन्हा कोई न मरे सुन्दर यह एहसास।।

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

Vinay 4 जून 2009 को 7:43 pm बजे  

अनुभवों की छाप गहरी है

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 5 जून 2009 को 8:01 am बजे  

जीवित के सब साथ हैं, मर कर बने अनाथ।
परमधाम में में मोक्ष का, मिल जायेगा साथ।।

मीत 5 जून 2009 को 10:57 am बजे  

मौला रहम ! ऐसा न हो कि तुझे ,कोई ख़ुदा न कहे।
तन्हा तो जी लिये है , पर हम तन्हा न मरे ।।
its so nice...
meet

admin 5 जून 2009 को 6:15 pm बजे  

आपके दिल से निकले जज्बात सीधे हमारे दिल में उतर गये।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

Rangnath Singh 8 जून 2009 को 7:09 am बजे  

yadi aap kavita karm ko gambhirata se leti h to...
aap me kavitva ki kafi sambhavanaye hai lekin mere simit samajh ke anusar aap ko kavita ke craft par bahut parisram ki jarurat h.

alfaz 8 जून 2009 को 3:44 pm बजे  

इंसान धीरे- धीरे ही सफलता की सीडिया चदता हैं.
मेरे ख्याल में अपने पहले सीडी चढ़ ली है. आखरी लाइन बहुत ही उम्दा और कविता को ग़ज़ल बनाती है.
लिखते रहिये !

Blog Widget by LinkWithin
" अभिव्यक्ति ही हमारे जीवन को अर्थ प्रदान करती है। यह प्रयास है उन्ही विचारो को शब्द देने का , यदि आप भी कुछ कहना चाहते है तो कह डालिये इस मंच पर आप का स्वागत है…."
अपनी रचनाएं ‘अभिव्यक्ति' में प्रकाशित करें रचनाकारों से अनुरोध है कि 'अभिव्यक्ति' में अपनी रचना के निःशुल्क प्रकाशन हेतु वे समसामयिक रचनाएं जैसे - राजनैतिक परिदृश्य, स्वास्थ्य, जीवन, भावनात्मक संबंधों जैसे- दोस्ती, प्यार, दिल कि बातें आदि से सम्बन्धित लेख, कहानी, कविता, गज़ल व चुटकले आदि भेज सकते हैं. भेजी गयी रचनाएं मौलिक, अप्रकाशित और स्वरचित होनी चाहिए । रचनाएं यूनिकोड में ही स्वीकार्य होंगी । आप की स्वीकृत रचनाएँ आप के नाम के साथ ‘अभिव्यक्ति' में प्रकाशित की जायेंगी। रचनाएं ई-मेल द्वारा भेजी जा सकती हैं । ई-मेलः gargiji2008@gmail.com
"इस ब्लॉग पर पधारने के लिये आप का सहर्ष धन्यवाद"
यहाँ प्रकाशित रचनाओं, विचारों, लेखों-आलेखों और टिप्पणियों को इस ब्लॉग व ब्लॉग लेखक के नाम के साथ अन्यत्र किसी भी रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। (Reproduction allowed in any form strictly with the name of the Blog & Bloger.)

View My Stats

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP