संसार कल्पब्रृक्ष है इसकी छाया मैं बैठकर हम जो विचार करेंगे ,हमें वेसे ही परिणाम प्राप्त होंगे ! पूरे संसार मैं अगर कोई क्रान्ति की बात हो सकती है तो वह क्रान्ति तलवार से नहीं ,विचार-शक्ति से आएगी ! तलवार से क्रान्ति नहीं आती ,आती भी है तो पल भर की, चिरस्थाई नहीं विचारों के क्रान्ति ही चिरस्थाई हो सकती है !अभिव्यक्ति ही हमारे जीवन को अर्थ प्रदान करती है। यह प्रयास है उन्ही विचारो को शब्द देने का .....यदि आप भी कुछ कहना चाहते है तो कह डालिये इस मंच पर आप का स्वागत है….
" जहाँ विराटता की थोड़ी-सी भी झलक हो, जिस बूँद में सागर का थोड़ा-सा स्वाद मिल जाए, जिस जीवन में सम्भावनाओं के फूल खिलते हुए दिखाई दें, समझना वहाँ कोई दिव्यशक्ति साथ में हें ।"
चिट्ठाजगत

शनिवार, 20 जून 2009

मै तुम्हारी परछाई तो हूँ ,,,


मेरे हाथ में तुम्हारा हाथ नहीं
पर धुप में तुम्हारी परछाई तो हूँ

मै कभी तुम्हारे साथ नहीं
पर अनदेखी तन्हाई तो हूँ

मै वफ़ा नहीं हूँ प्यार नहीं
कुछ ना सही हरजाई तो हूँ

मै आगाज़ नहीं अंजाम नहीं
रोती आँखों की रुसवाई तो हूँ

तुम हो निरा अकेली दुनिया में
पर मै तुम्हारी परछाई तो हूँ ,,,
 
 
कवि : ''अजीत त्रिपाठी''  जी की रचना 

14 टिप्पणियाँ:

Vinay 20 जून 2009 को 11:23 am बजे  

मै आगाज़ नहीं अंजाम नहीं
रोती आँखों की रुसवाई तो हूँ

काश यह मैंने लिखा होता!

ओम आर्य 20 जून 2009 को 11:57 am बजे  
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
ओम आर्य 20 जून 2009 को 11:57 am बजे  

mai to yah kahunga ki jisane bhi yah likha .......
usako mera salaam

Science Bloggers Association 20 जून 2009 को 4:18 pm बजे  

जिंदगी की तस्वीर दिखाने वाली रचना।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

परमजीत सिहँ बाली 20 जून 2009 को 5:22 pm बजे  

बहुत सुन्दर रचना है बधाई।

ajitji 20 जून 2009 को 8:52 pm बजे  

shukriya aap sabhi ko,
aise hi sneh dete rahen

सर्वत एम० 20 जून 2009 को 9:44 pm बजे  

कविता भावों की दृष्टि से बेहतरीन है. आप थोड़ा सा कविता के व्याकरण पर ध्यान दें. अच्छा तो यह होगा कि अपने मित्रों में से ही, जिसे इस विधा में निपुण मानते हों, परामर्श लें. सीखना अंतिम सांस तक जारी रहता है. हम सब मां के गर्भ से कविता सीख कर नहीं आये. मेरी बातें अगर बुरी लगें तो मुझे खरी खोटी जरूर सुना देना. और हाँ, इस टिप्पड़ी को डिलीट मत कर देना.

Udan Tashtari 21 जून 2009 को 5:01 am बजे  

भावपूर्ण रचना.बधाई.

Manish Kumar 21 जून 2009 को 10:58 am बजे  

अच्छा लगा आपकी ये रचना पढ़कर। शायद टंकण में गलती से धुप लिखा रह गया है उसे धूप कर लें।

hello 21 जून 2009 को 3:02 pm बजे  

वाह ........... बहुत सुंदर रचना

बेनामी,  21 जून 2009 को 11:09 pm बजे  

अच्छी और भावपूर्ण कविता......पढ़कर अच्छा लगा.....अजीत जी को बधाई और आपको भी.....

साभार
हमसफ़र यादों का.......

alfaz 22 जून 2009 को 12:13 pm बजे  

bahut hi manmohini rachna ,
man ko bahut acchi lagi.
alfaz.

ajitji 28 जून 2009 को 12:45 am बजे  

aap sabhi ko bahut babhut dhanyawaad..

Sarwat ji ,, aapke sujhav ke liye tahe dil se dhanyawad,, mai koshish karunga,,
aise hi sujhav aur sneh dete rahen

jamos jhalla 28 जून 2009 को 11:18 am बजे  

parchaai,rusvaai aur HARJAAI aaj ke dour me majority me hai.isiliye prabhu lagtaa hai ki bahusankhyakon ki baraat me shaamil honaa chahte ho.
jhallevichar.blogspot.com

Blog Widget by LinkWithin
" अभिव्यक्ति ही हमारे जीवन को अर्थ प्रदान करती है। यह प्रयास है उन्ही विचारो को शब्द देने का , यदि आप भी कुछ कहना चाहते है तो कह डालिये इस मंच पर आप का स्वागत है…."
अपनी रचनाएं ‘अभिव्यक्ति' में प्रकाशित करें रचनाकारों से अनुरोध है कि 'अभिव्यक्ति' में अपनी रचना के निःशुल्क प्रकाशन हेतु वे समसामयिक रचनाएं जैसे - राजनैतिक परिदृश्य, स्वास्थ्य, जीवन, भावनात्मक संबंधों जैसे- दोस्ती, प्यार, दिल कि बातें आदि से सम्बन्धित लेख, कहानी, कविता, गज़ल व चुटकले आदि भेज सकते हैं. भेजी गयी रचनाएं मौलिक, अप्रकाशित और स्वरचित होनी चाहिए । रचनाएं यूनिकोड में ही स्वीकार्य होंगी । आप की स्वीकृत रचनाएँ आप के नाम के साथ ‘अभिव्यक्ति' में प्रकाशित की जायेंगी। रचनाएं ई-मेल द्वारा भेजी जा सकती हैं । ई-मेलः gargiji2008@gmail.com
"इस ब्लॉग पर पधारने के लिये आप का सहर्ष धन्यवाद"
यहाँ प्रकाशित रचनाओं, विचारों, लेखों-आलेखों और टिप्पणियों को इस ब्लॉग व ब्लॉग लेखक के नाम के साथ अन्यत्र किसी भी रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। (Reproduction allowed in any form strictly with the name of the Blog & Bloger.)

View My Stats

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP