संसार कल्पब्रृक्ष है इसकी छाया मैं बैठकर हम जो विचार करेंगे ,हमें वेसे ही परिणाम प्राप्त होंगे ! पूरे संसार मैं अगर कोई क्रान्ति की बात हो सकती है तो वह क्रान्ति तलवार से नहीं ,विचार-शक्ति से आएगी ! तलवार से क्रान्ति नहीं आती ,आती भी है तो पल भर की, चिरस्थाई नहीं विचारों के क्रान्ति ही चिरस्थाई हो सकती है !अभिव्यक्ति ही हमारे जीवन को अर्थ प्रदान करती है। यह प्रयास है उन्ही विचारो को शब्द देने का .....यदि आप भी कुछ कहना चाहते है तो कह डालिये इस मंच पर आप का स्वागत है….
" जहाँ विराटता की थोड़ी-सी भी झलक हो, जिस बूँद में सागर का थोड़ा-सा स्वाद मिल जाए, जिस जीवन में सम्भावनाओं के फूल खिलते हुए दिखाई दें, समझना वहाँ कोई दिव्यशक्ति साथ में हें ।"
चिट्ठाजगत

शनिवार, 29 अगस्त 2009

ये किसानो की है हकीक़त क्या बात

आदमी मे आदमीयत क्या बात है
हर-एक की नेक नीयत क्या बात है

साकी ने शराब मे क्या शै मिला दी
वाएज़ को भी दी नसीहत क्या बात है

बदमिजाज़ हुवा शहर नए दौर के नाम पे
संस्कृति की ये फजीहत क्या बात है

माँ-बाप भगवान सामान यहाँ और
पत्थरों मे भी अकीदत क्या बात है

भूख खाते है और प्यास पीते है"मीत"
ये किसानो की है हकीक़त क्या बात है

कवि: रोहित कुमार "मीत" जी की रचना

13 टिप्पणियाँ:

उम्मीद 29 अगस्त 2009 को 11:42 am बजे  

रोहित कुमार "मीत" जी आप के इस सहयोग के लिए आप का बहुत-बहुत धन्यवाद .
आशा है भविष्य मैं भी आप का सहयोग और प्रेम इसी प्रकार अभिव्यक्ति को मिलता रहेगा , और आप के कविता रुपी कमल यहाँ खिल कर अपनी सुगंघ बिखेरते रहेंगे.
आप की इतनी सुन्दर रचना के लिए तहेदिल से आप का अभिवादन

परमजीत सिहँ बाली 29 अगस्त 2009 को 2:44 pm बजे  

बहुत सुन्दर रचना प्रेषित की है।बधाई।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 29 अगस्त 2009 को 4:21 pm बजे  

कवि: रोहित कुमार "मीत" जी की बेहद खूबसूरत रचना पढ़वाने के लिए आभार।

ajitji 29 अगस्त 2009 को 4:22 pm बजे  

sarthak aur sundar srijan ke liye badhaai meet sahab

ajitji 29 अगस्त 2009 को 4:22 pm बजे  

sarthak aur sundar srijan ke liye badhaai meet sahab

ajitji 29 अगस्त 2009 को 4:23 pm बजे  

sarthak aur sundar srijan ke liye badhaai meet sahab

सर्वत एम० 30 अगस्त 2009 को 6:26 pm बजे  

मित्रवर, मैं आपको दुखी नहीं करना चाहता. लेकिन गजल फॉर्म में आपकी जो भी रचनाएँ होती हैं, वे गजल नहीं हैं. आपका लेखन देखकर मुझे लगता हा कि आपको थोड़ी कोचिंग, थोड़ी ट्रेनिंग, थोड़े अध्ययन की आवश्यकता है. आप बेहतर लिख सकते हैं और मुझे आपके लेखन में अपार सम्भावनाएं नजर आती हैं. मेरा व्यक्तिगत सुझाव है कि आप अपने इर्द-गिर्द किसी सिद्धहस्त गजलकार को तलाश करें तथा कुछ दिनों तक उनसे गजल के व्याकरण एवं इसकी शास्त्रीयता का ज्ञान प्राप्त करें. हो सकता है, बहुत से लोग इन रचनाओं की प्रशंसा कर रहे हों परन्तु गजल यदि इतनी ही आसान विद्या होती तो मेरे जैसा रचनाकार आज भी इस विद्या की कक्षा एक का छात्र न होता. यश, ख्याति, प्रसिद्धि पाने के लिए त्याग तथा परिश्रम नितांत आवश्यक हैं.
आपको मेरा यह 'उपदेश' बुरा लगा हो तो कोई बात नहीं, मैं आपकी खरी-खोटी सुनने के लिए भी तैयार हूँ. लेकिन बन्धु, एक शेर जरूर कोट करना चाहूँगा:
मिटा दे अपनी हस्ती को अगर कुछ मर्तबा चाहे
कि दाना खाक में मिलकर गुलो गुलज़ार होता है.

कंचनलता चतुर्वेदी 30 अगस्त 2009 को 8:05 pm बजे  

बहुत ही अच्छी लगी ये रचना.

कंचनलता चतुर्वेदी 30 अगस्त 2009 को 8:06 pm बजे  

बहुत ही अच्छी लगी ये रचना.

कंचनलता चतुर्वेदी 30 अगस्त 2009 को 8:07 pm बजे  

बहुत ही अच्छी लगी ये रचना.

Dipak 'Mashal',  30 अगस्त 2009 को 8:57 pm बजे  

Sarwat M साहब ने एकदम दुरुस्त फ़रमाया है. सच यही है की १००० झूठी तारीफ करने वालों से एक सच्ची बुरे करने वाला अच्छा है. आशा है Sarwat M जी मुझे भी दिशा निर्देशित करेंगे. कबीरदास जी ने भी कहा है की 'निंदक नियरे राखिये'.

Blog Widget by LinkWithin
" अभिव्यक्ति ही हमारे जीवन को अर्थ प्रदान करती है। यह प्रयास है उन्ही विचारो को शब्द देने का , यदि आप भी कुछ कहना चाहते है तो कह डालिये इस मंच पर आप का स्वागत है…."
अपनी रचनाएं ‘अभिव्यक्ति' में प्रकाशित करें रचनाकारों से अनुरोध है कि 'अभिव्यक्ति' में अपनी रचना के निःशुल्क प्रकाशन हेतु वे समसामयिक रचनाएं जैसे - राजनैतिक परिदृश्य, स्वास्थ्य, जीवन, भावनात्मक संबंधों जैसे- दोस्ती, प्यार, दिल कि बातें आदि से सम्बन्धित लेख, कहानी, कविता, गज़ल व चुटकले आदि भेज सकते हैं. भेजी गयी रचनाएं मौलिक, अप्रकाशित और स्वरचित होनी चाहिए । रचनाएं यूनिकोड में ही स्वीकार्य होंगी । आप की स्वीकृत रचनाएँ आप के नाम के साथ ‘अभिव्यक्ति' में प्रकाशित की जायेंगी। रचनाएं ई-मेल द्वारा भेजी जा सकती हैं । ई-मेलः gargiji2008@gmail.com
"इस ब्लॉग पर पधारने के लिये आप का सहर्ष धन्यवाद"
यहाँ प्रकाशित रचनाओं, विचारों, लेखों-आलेखों और टिप्पणियों को इस ब्लॉग व ब्लॉग लेखक के नाम के साथ अन्यत्र किसी भी रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। (Reproduction allowed in any form strictly with the name of the Blog & Bloger.)

View My Stats

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP